राष्ट्रीय

Manipur Bomb Blast: अज्ञात बदमाशों ने डीएम यूनिवर्सिटी में किया बम ब्लास्ट, एक शख्स की मौत, दूसरा गंभीर रुप से घायल

Special Coverage Desk Editor
24 Feb 2024 12:54 PM IST
Manipur Bomb Blast: अज्ञात बदमाशों ने डीएम यूनिवर्सिटी में किया बम ब्लास्ट, एक शख्स की मौत, दूसरा गंभीर रुप से घायल
x
Manipur Bomb Blast: Unidentified miscreants carried out a bomb blast in DM University, one person died, another seriously injured.

Manipur Bomb Blast: 24 फरवरी की शुरुआत में मणिपुर राज्य के इंफाल में धनमंजुरी विश्वविद्यालय में एक बम विस्फोट हुआ. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. खबर एक अनुसार, कथित तौर पर विस्फोट 23 फरवरी के अंत में परिसर में हुआ और कम से कम एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. सुरक्षा बलों ने विस्फोट स्थल पर तैनाती कर दी है, प्रभावित क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और घटना की जांच शुरू कर दी है और साथ ही विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश के लिए अभियान भी शुरू कर दिया है.

सूचना पर अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस विस्फोट के कारण और इसके पीछे के लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों की मानें तो धमाका इतना जबरदस्त था कि धमाके की आवाज पश्चिमी इंफाल के ज्यादातर हिस्सों में सुनाई दी। सलाम माइकल (24) और ओइनम केनेगी (24) विस्फोट में घायल हुए थे। उन्हें उत्तरी एओसी, इंफाल के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां ओइनम केनेगी ने दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर जांच चल रही है।

पिछले साल मई से हिंसा से जूझ रहा मणिपुर

मणिपुर पिछले साल मई में भड़के जातीय संघर्ष के बाद हिंसा से जूझ रहा है। मैतेई समुदाय की अनुसूचित जनजाति (एसटी) दर्जे की मांग के विरोध में आदिवासी एकजुटता मार्च निकाला गया। इसी मार्च में झड़प के बाद हिंसा फैल गई थी। हिंसा से सबसे ज्यादा घाटी के इलाके प्रभावित हैं। तब से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Next Story