राष्ट्रीय

मणिपुर आतंकी हमला: राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ

Arun Mishra
13 Nov 2021 11:22 AM GMT
मणिपुर आतंकी हमला: राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ
x
राहुल ने कहा, मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है।

पूर्वोत्तरीय राज्य मणिपुर में सुरक्षाबलों के काफिले पर उग्रवादियों के हमले में कर्नल समेत असम राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए। हमले में कर्नल विपलब त्रिपाठी की पत्नी और 8 साल के बेटे की भी मौत हो गई। शनिवार को चूड़ाचांदपुर जिले के सिनघाट सब-डिवीजन में यह हमला हुआ है।

राहुल ने बोला हमला

मणिपुर में हुए आतंकी हमले के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा, मणिपुर में सेना के क़ाफ़िले पर हुए आतंकी हमले से एक बार फिर साबित होता है कि मोदी सरकार राष्ट्र की सुरक्षा करने में असमर्थ है। शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि व उनके परिवारजनों को शोक संवेदनाएँ। देश आपके बलिदान को याद रखेगा।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने इस हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। पैरा मिलिट्री और राज्य के सुरक्षाबल उग्रवादियों को ढूंढकर ठिकाने लगाने के काम में जुट गए हैं।'

Next Story