
Mausam Ki Jankari: उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में होगी बारिश, जानें आज का अपडेट

Mausam Ki Jankari: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड का कहर लगातार कम हो रहा है, इसके साथ इन इलाकों में अच्छी धूप भी देखने को मिल रही है। वहीं तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी रविवार को अच्छी धूप निकलने की संभावना है। इसके अलावा आने वाले दिनों में भी मौसम के आसार ऐसे ही नजर आने वाले हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 26 डिग्री दर्ज किए जाने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा में भी मौसम के खुशनुमा बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही इन राज्यों में भी अच्छी धूप खिली रहने की संभावना है। उत्तर भारत के इन राज्यों में तापमान भी 2-3 डिग्री तक की वृद्धि देखी जा रही है।
मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में आज रविवार को मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। इसके साथ ही इन राज्यों के कई हिस्सों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है। वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। जबकि, सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और निचले हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, अगर बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो यहां भी लगातार तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है, लेकिन यूपी के कई इलाकों में अगले कुछ दिन सुबह एवं शाम के समय कोहरे और थोड़ी ठंड पड़ने के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अगले एक हफ्ते तक थोड़ा कोहरा देखने को मिल सकता है। वहीं, आज यानी 5 फरवरी को यहां न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।