राष्ट्रीय

महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा कि गैर संवैधानिक तरीके से 370 छीना और चोर दरवाजे की ओर से वोटर्स को लाने में जुट गए

Desk Editor
18 Aug 2022 5:55 PM IST
महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा कि गैर संवैधानिक तरीके से 370 छीना और चोर दरवाजे की ओर से वोटर्स को लाने में जुट गए
x

जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को वोट देने का अधिकार देने पर महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों से हर चीज छीनने में लगी हुई है. पहले उन्होंने गैर संवैधानिक तरीके से 370 छीना और चोर दरवाजे की ओर से वोटर्स को लाने में जुट गई है.

महबूबा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी 2024 के बाद संविधान को खत्म कर देगी. देश में से राष्ट्रीय ध्वज को हटाकर भगवा झंडा लहरा दिया जाएगा. ये लोग मुल्क को बीजेपी राष्ट्र बनाना चाहते हैं. उन्हें हिंदू राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है.

यहां के हिंदुओं को अंदाजा नहीं है कि ये लोग कैसा बीजेपी राष्ट्र बनाएंगे. इसीलिए राज्यों की चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है. इस दौरान पीडीपी चीफ ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को इकठ्ठे होने की अपील की.

महबूबा ने केंद्र पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर में नाजी वाली पॉलिसी लागू है.

Next Story