राष्ट्रीय

PM मोदी ने देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, दिखाई हरी झंडी, 17 किलोमीटर की दूरी 12 मिनट में होगी पूरी! जानिए 'नमो भारत' की खासियत

Arun Mishra
20 Oct 2023 6:30 AM GMT
PM मोदी ने देश को दी पहली रैपिड रेल की सौगात, दिखाई हरी झंडी, 17 किलोमीटर की दूरी 12 मिनट में होगी पूरी! जानिए नमो भारत की खासियत
x
देश की पहली रैपिड रेल का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज पीएम नरेंद्र मोदी RAPIDX ट्रेन 'नमो भारत' को हरी झंडी दिखा दी है.

गाजियाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन (Sahibabad RapidX Station) पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के (Delhi-Ghaziabad-Meerut RRTS Corridor) प्रायोरिटी सेक्शन का उद्घाटन किया. उन्होंने भारत में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (Regional Rapid Transit System) के शुभारंभ के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ने वाली पहली रैपिडएक्स ट्रेन (RapidX Train) को भी हरी झंडी दिखाई, जिसका नाम NaMo Bharat रखा गया है.

17 किलोमीटर की दूरी 12 मिनट में होगी पूरी!

देश की पहली रैपिड रेल का इंतजार अब खत्म हो गया है. आज पीएम नरेंद्र मोदी RAPIDX ट्रेन 'नमो भारत' को हरी झंडी दिखा दी है. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे पहले हिस्से का आज उद्घाटन हो रहा है. वहीं, 21 अक्टूबर से इसे आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

रैपिडएक्स ट्रेनों का परिचालन सुबह 06:00 बजे से रात 11:00 बजे के बीच होगा. दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन द्वारा परिचालन सुबह 06:00 बजे आरंभ होगा और दोनों दिशाओं के स्टेशनों से अंतिम ट्रेन रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी.

रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (आरआरटीएस) एक हाई-स्पीड, हाई-फ़्रीक्वेंसी परिवहन प्रणाली है, जो 160 किमी प्रति घंटा की परिचालन गति से एनसीआर के निवासियों को क्षेत्र में निर्बाध रूप से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगा. इसका 82 किमी लंबा प्रथम कॉरिडोर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच निर्माणाधीन है.

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के 17 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी सेक्शन का उद्घाटन किया गया, जो गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को दुहाई डिपो से जोड़ेगा. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी गई थी.


Next Story