राष्ट्रीय

Miss Universe 2024: पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगा सऊदी अरब, जानें - कौन है मॉडल रूमी अलकाहतानी

Special Coverage Desk Editor
27 March 2024 11:57 AM IST
Miss Universe 2024: पहली बार मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग लेगा सऊदी अरब, जानें - कौन है मॉडल रूमी अलकाहतानी
x
Who Is Rumi Alqahtani: 2024 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आयोजन में अभी काफी छोड़ा वक्त बाकी है. लेकिन इससे पहले ही यह सबका ध्यान खींच रही है.

Who Is Rumi Alqahtani: 2024 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आयोजन में अभी काफी छोड़ा वक्त बाकी है. लेकिन इससे पहले ही यह सबका ध्यान खींच रही है. इतिहास में पहली बार सऊदी अरब मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भाग लेने जा रहा है. साउदी अरब को मॉडल और इंफ्यूएंसर रूमी अलकाहतानी रिप्रेजेंट करने वाली हैं.

रूमी अलकाहतानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने घोषणा की कि वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करने वाली हैं. उन्होंने अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरें भी साझा कीं. रूमी की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए हैं.

कौन हैं रूमी अलकाहतानी

रूमी अलकाहतानी साउदी की पॉपुलर मॉडल और इंफ्यूएंसर हैं. वह सऊदी अरब की राजधानी रियाद की रहने वाली हैं. वह पहले भी वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग ले चुकी हैं. उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही मलेशिया में आयोजित मिस एंड मिसेज ग्लोबल एशियन में हिस्सा लिया था. इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए रूमी ने कहा कि- मिस यूनिवर्स 2024 प्रतियोगिता में भाग लेने पर मैं खुश हूं और मुझे गर्व हो रहा है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी अरब की यह पहली भागीदारी है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में एंट्री करने वाला पहला देश बना साउदी अरब

सऊदी अरब इस्लामिक देश है. ऐसे में यह ऐसा करे वाला पहला मुस्लिम देश बन गया है. मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सऊदी का शामिल होना एक बड़ा संदेश है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के नेतृत्व में वहां रुढि़वादी विचारधारा धीरे-धीरे खत्म हो रही है.

Next Story