राष्ट्रीय

Mohammed Abdul Arfath: अमेरिका में लापता भारतीय छात्र का क्लीवलैंड में मिला शव, माता-पिता को फिरौती के लिए आया था फोन

Special Coverage Desk Editor
9 April 2024 1:16 PM IST
Mohammed Abdul Arfath: अमेरिका में लापता भारतीय छात्र का क्लीवलैंड में मिला शव, माता-पिता को फिरौती के लिए आया था फोन
x
Mohammed Abdul Arfath: अमेरिका में पिछले महिने से लापता हैदराबाद का 25 वर्षीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात मृत पाया गया है। साल 2023 में मोहम्मद अब्दुल अरफात क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गया था।

Mohammed Abdul Arfath: अमेरिका में पिछले महिने से लापता हैदराबाद का 25 वर्षीय छात्र मोहम्मद अब्दुल अरफात मृत पाया गया है। साल 2023 में मोहम्मद अब्दुल अरफात क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी से मास्टर की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका गया था। न्यूयॉर्क में मंगलवार को भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि करीब 3 हफ्ते पहले लापता रहे छात्र की लाश मिली है।

भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट में कहा, ' यह जानकार बेहद दुख हुआ कि जिनके लिए खोज अभियान चल रहा था वो क्लीवलैंड, ओहियो में मृत पाए गए है। मोहम्मद अरफात के परिवार के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। मोहम्मद अब्दुल अरफात की मौत की जांच सुनिश्चित करने के लिए न्यूयॉर्क में भारतीय दूतावास स्थानीय एजेंसियों के संपर्क में है। हम उसका शव भारत लाने के लिए शोक संतप्त परिवार को हर हाल में सहायता दे रहे हैं।

अमेरिका से भारतीय छात्र के पिता को आया फोन

मोहम्मद अब्दुल अरफात के पिता मोहम्मद सलीम से कहा था आखिरी बार अरफात ने उनसे 7 मार्च को उनसे बात की थी और उसके बाद से वह संपर्क में नहीं हैं। अरफात के पिता ने बताया था कि उसका फोन भी बंद है। उसके पिता को अमेरिका में अरफात के कमरे में उसके साथ रहने वाले शख्स ने जानकारी दी थी कि क्लीवलैंड पुलिस में उसने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अरफात के परिवार को 19 मार्च को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया जिसने दावा किया कि ड्रग्स बेचने वाले गैंग ने अरफात का अपहरण कर लिया है और छोड़ने के लिए 1,200 अमेरिकी डॉलर की मांग की थी।

Next Story