राष्ट्रीय

पाक के साथ रचनात्मक वार्ता के लिए भारत तैयार: नरेंद्र मोदी

Anamika goel
21 Aug 2018 2:43 PM IST
पाक के साथ रचनात्मक वार्ता के लिए भारत तैयार: नरेंद्र मोदी
x
भारत पाकिस्तान के साथ रचनात्मक और सार्थक बातचीत करने का आकांक्षी है

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में अपने नवनिर्वाचित समकक्ष इमरान खान को एक पत्र भेज कर कहा है कि भारत उनके देश के साथ रचनात्मक और सार्थक बातचीत का आकांक्षी है।आधिकारिक सूत्रों ने पत्र का हवाला देते हुए बताया कि मोदी ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण पड़ोसी रिश्तों के लिए प्रतिबद्ध है।सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने आतंकवाद से मुक्त दक्षिण एशिया के लिए काम करने की जरूरत पर भी जोर दिया।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने इमरान खान को भेजे पत्र में कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ रचनात्मक और सार्थक बातचीत करने का आकांक्षी है।इमरान खान ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है।

Next Story