राष्ट्रीय

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारे गए 36 लाख के चार इनामी नक्सली

Special Coverage Desk Editor
19 March 2024 11:17 AM IST
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, एनकाउंटर में मारे गए 36 लाख के चार इनामी नक्सली
x
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 36 लाख के चार इनामी नक्सली कमांडर को ढेर कर दिया है। ये एनकाउंटर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर हुआ।

Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, सुरक्षाबलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 36 लाख के चार इनामी नक्सली कमांडर को ढेर कर दिया है। ये एनकाउंटर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर हुआ। जानकारी के अनुसार,C60 कमांडो को नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद से आसपास नाकाबंदी कर दी गई और नक्सलियों को घेर लिया।

दोनों तरफ से फायरिंग की गई और एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मरने वाले नक्सलियों की पहचान वर्गीश, मंगतु, कुरसम राजू और वेंकटेश के रूप में हुई है। वहीं घटनास्थल से एक AK47, एक कार्बाइन, दो पिस्टल सहित भारी मात्रा में विस्फोटक के सामान बरामद हुए हैं। वहीं इससे पहले 4 मार्च को छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांकेर में एक नक्सली को ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया था। उस दौरान पुलिस ने इनपुट के आधार पर इलाके में अभियान शुरू किया था।

कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना इलाके के हिदुर गांव के पास सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम ने एक नक्सली को मार गिराया था। लेकिन ऑपरेशन पुलिस की बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल रमेश कुरेठी मुठभेड़ में मारे गए। वहीं घटना स्थल से एक एके-47 राइफल बरामद हुई थी। इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे। बता दें, पिछले साल मार्च लोकसभा में गृह मंत्रालय ने एक सवाल का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों के आंकड़े पेश किए थे। इन आंकड़ों में 2022 में राज्य के के अंदर 305 नक्सली हमले हुए थे।

Next Story