राष्ट्रीय

अब एक ही इंश्योरेंस पॉलिसी से कवर होंगी घर की सभी गाडियां,सेफ ड्राइविंग पर कम लगेगा प्रीमियम

Satyapal Singh Kaushik
7 July 2022 3:15 PM IST
अब एक ही इंश्योरेंस पॉलिसी से कवर होंगी घर की सभी गाडियां,सेफ ड्राइविंग पर कम लगेगा प्रीमियम
x
IRDA के नए नियमों के मुताबिक अगर आप गाड़ी चलाते समय सभी नियमों का पालन करते हैं, आपको अच्छी तरह से गाड़ी चलानी आती है और आप सड़क पर अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ ड्राइविंग करते हैं तो आपको गाड़ी का इंश्योरेंस कराते समय कम प्रीमियम देना होगा।

गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर लेकर आया है IRDA, IRDA ने मोटर इंश्योरेंस के नियमों को कुछ बदलाव किए हैं, जिससे वाहन चालकों को गाड़ी का इंश्योरेंस कराने में छूट मिलेगी. आईआरडीए द्वारा मोटर इंश्योरेंस (Motor Insurance) के नियमों में किए गए बदलाव लागू होने के बाद आपके गाड़ी के इंश्योरेंस की प्रीमियम (Vehicle Insurance Premium) आपकी ड्राइविंग स्किल्स (Driving Skills) पर निर्भर करेगी. इसके अलावा अगर आपके घर में एक से ज्यादा गाड़ी हैं तो आप एक इंश्योरेंस में ही अपनी सभी गाड़ियों को कवर करवा सकते हैं. अब चाहे वह मोटरसाइकिल या कोई और टू-व्हीलर हो या फिर कार।

सेफ ड्राइविंग पर देना होगा कम प्रीमियम

IRDA के नए नियमों के मुताबिक अगर आप गाड़ी चलाते समय सभी नियमों का पालन करते हैं, आपको अच्छी तरह से गाड़ी चलानी आती है और आप सड़क पर अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेफ ड्राइविंग करते हैं तो आपको गाड़ी का इंश्योरेंस कराते समय कम प्रीमियम देना होगा. वहीं दूसरी ओर अगर सड़क पर आपका रवैया अच्छा नहीं है तो आपको ज्यादा प्रीमियम देना होगा।

नए नियम तुरंत लागू कर दिए गए हैं

नए नियमों के तहत आपके गाड़ी के इंश्योरेंस की पॉलिसी आपकी ड्राइविंग स्किल्स के साथ-साथ इस बात पर भी निर्भर करेगी आप एक साल में कितने किलोमीटर गाड़ी चला रहे हैं. यानी, आप जितना ड्राइव करेंगे, आपको प्रीमियम भी उसी हिसाब से ही देना होगा.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोटर इंश्योरेंस के नियमों में किए गए बदलावों को तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. इतना ही नहीं, देश की तमाम इंश्योरेंस कंपनियों ने भी इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

जानिए नया नियम कैसे करेगा काम

नए नियमों के तहत गाड़ियों में जीपीएस डिवाइस लगाए जाएंगे. ये जीपीएस डिवाइस ही आपकी ड्राइविंग स्किल्स के बारे में डिटेल्स इकट्ठा करेगा और ड्राइविंग स्कोर रिकॉर्ड करेगा. फिर जब आप अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस कराने जाएंगे तो इंश्योरेंस कंपनी आपकी गाड़ी में लगाए गए जीपीएस डिवाइस से आपकी ड्राइविंग स्कोर का पता लगाएगी और फिर आपकी गाड़ी के इंश्योरेंस की प्रीमियम तय की जाएगी।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story