राष्ट्रीय

ओमिक्रॉन ने रफ्तार पकड़ी; एक दिन में सबसे ज्यादा 135 केस मिले, कुल मरीजों की संख्या 670 हुई

Arun Mishra
28 Dec 2021 3:23 AM GMT
ओमिक्रॉन ने रफ्तार पकड़ी; एक दिन में सबसे ज्यादा 135 केस मिले, कुल मरीजों की संख्या 670 हुई
x

फाइल फोटो

दिल्ली में बीते दिन ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 केस दर्ज हुए।

देश में ओमिक्रॉन का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। एक दिन में सबसे ज्यादा 135 मामले दर्ज हुए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 670 हो गई। सोमवार को गोवा और मणिपुर में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी। ओमिक्रॉन अब तक 20 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में फैल गया है। दिल्ली में बीते दिन ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड 63 केस दर्ज हुए। वहीं, महाराष्ट्र में कल 26 नए मामले मिले।

गुजरात में भी 24 नए मरीज सामने आए। तेलंगाना में 12 नए संक्रमित मिले। हरियाणा में सोमवार को 2 नए केस की पहचान हुई। राजस्थान में ओमिक्रॉन के तीन नए केस मिले। इसके अलावा दूसरे राज्यों से भी मामले रिपोर्ट हुए हैं।

ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए सोमवार को दुनिया भर में 2,100 फ्लाइट्स कैंसल हुईं

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच दुनिया भर में फ्लाइट्स के कैंसल होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को करीब 2,100 उड़ाने रद्द हुईं, जिनमें 700 अमेरिका की हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिसमस की छुट्टी के दौरान शनिवार और रविवार को US की 2,300 उड़ाने रद्द हुईं। वहीं दुनिया भर में इस दौरान 3,500 फ्लाइट्स कैंसल की गईं।


Next Story