
बड़ी खबर, लोकसभा और 11 राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साथ हो सकते है - सूत्र

इस समय देश में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ लोकसभा चुनाव के साथ ही ग्यारह राज्यों में विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते है. यह खबर अभी सूत्रों पर आधारित है. हालांकि बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा और विधानसभा चुँनाव साथ साथ कराए जाने के लिए विधि आयोग को एक पत्र भी लिखा है.
मिली जानकारी के अनुसार अगले साल लोकसभा चुनावों के साथ 11 राज्यों के चुनाव भी संभव है. मध्यप्रदेश , राजस्थान , छत्तीसगढ़ , मिजोरम , हरियाणा , महाराष्ट्र, जम्मू, कश्मीर, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडू में विधानसभा चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं.
आपको बता दें लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ साथ कराए जाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विधि आयोग को भी पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि बार बार चुनाव की प्रक्रिया से देश का विकास बाधित होता है. इससे पहले 1967 तक यह चुनाव साथ साथ होते रहे उसके बाद फिर कभी पूरे देश में यह चुनाव एक साथ नहीं हुए.