
Panipat Fire News: आग के तांडव ने फैक्ट्री की इमारत को किया ध्वस्त, तीन जिलों की फायर ब्रिगेड ने आग को किया नियंत्रित

Panipat Fire News: हरियाणा के पानीपत बबेल नाका चौक के पास देर रात केमिकल फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई । आग इतनी भयंकर थी की औद्योगिक इकाई की पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। आग को नियंत्रित करने के लिए तो तीन जिलों की दमकल विभाग ने गाड़ियां मंगवाई। दमकल विभाग के आधिकारिक और कर्मचारियों ने फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों की जान बचाई । इस आग से दमकल विभाग का लाखों रुपए का खर्चा हुआ। औद्योगिक इकाई में प्रयोग कीजिए किए जाने वाला केमिकल अत्यधिक ज्वलनशील था। दमकल विभाग से एनओसी का सर्टिफिकेट नही होने के बावजूद एक जगह पर अत्यधिक ज्वलनशील युक्त दो औद्योगिक इकाइयां चल रही थी।
दमकल विभाग के अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि करीब रात 8:00बजे बबेल नाका चौक पर आग लगने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि एक ही स्थान पर हनी इंटरप्राइजेज व रोयल स्टार नाम से फैक्ट्री थी जो जूट बनाने व पॉलिएस्टर का काम करते हैं। अधिकारी ने बताया कि यह औद्योगिक इकाई अत्यधिक ज्वलनशील थी। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में जूट बनाने के लिए खतरनाक केमिकल का प्रयोग होता था। गुरमेल सिंह ने जानकारी दी की फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम अधिक मात्रा में रखे हुए थे जिसके कारण इस तरह से आग लग रही थी डर्मो में ब्लास्ट हो रहे थे।
फैक्टी बिना एनओसी के चल रही थी- दमकल अधिकारी
गुरमेल ने बताया कि भयंकर आग के कारण पूरी इमारत ढह गई है। अधिकारी ने जानकारी दी की एनएफएल , लाल बत्ती, हाली पार्क, थर्मल, एनएफएल,रिफानरी, सेक्टर 25,घरौंदा,करनाल,समालखा और सोनीपत से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंगवाया गया था। उन्होंने बताया कि यह औद्योगिक इकाई तंग गली में थी और बिना एनओसी के चल रही थी।
मजदूरों को समय से निकाला बाहर
गुरमेल सिंह ने बताया कि इस भयंकर आग में जहां हमारे अधिकारी भी की बचे है। वहीं फैक्ट्री में सो रहे मजदूरों को भी समय से बाहर निकाल कर जान बचाई गई। अधिकारी ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद सीएमओ ने ततकाल से 3से 4एम्बुलेंस भिजवाई। उन्होंने बताया कि इसके घटनास्थल के आस पास की अनेक औद्योगिक इकाइयों को आग की चपेट में आने से बचाया गया । उन्होंने बताया कि केमिकल में आग लगने से जो धुआं उठ रहा था उसे दुर्गंध इतनी अधिक थी कि सांस लेने में भी दिक्कत आ रही थी।
कुल 25 गाडियों ने बुझाई आग
अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार से अत्यधिक ज्वलनशील औद्योगिक इकाइयां शहर से बाहर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि गलियां भिड़ी होने की वजह से विभाग की गाड़िया मुश्किल से घटनास्थल पर पहुंच रही थी। उन्होंने बताया कि 17से 25गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई थी।




