राष्ट्रीय

PM Modi का Twitter अकाउंट हैक, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट, पता लगाने में जुटी टीम

Arun Mishra
12 Dec 2021 3:14 AM GMT
PM Modi का Twitter अकाउंट हैक, बिटकॉइन को लेकर किया गया ट्वीट, पता लगाने में जुटी टीम
x
शरारतपूर्ण ट्वीट को हटा दिया है और पीएम के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट में सेंधमारी (PM Modi Twitter Account Hack) की गई है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार तड़के ये जानकारी दी गई. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल को हैक कर ट्वीट किया गया, जिसमें दावा किया गया था कि 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है.' इस शरारतपूर्ण ट्वीट को हटा दिया है और पीएम के अकाउंट को सुरक्षित कर लिया गया है.

मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने अपने ट्वीट में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ की गई थी. इस मामले को ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. जिस अवधि में अकाउंट से छेड़छाड़ की गई उस दौरान किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए."

फिलहाल, पीएम मोदी के निजी ट्विटर अकाउंट को बहाल कर लिया गया और दुर्भावनापूर्ण ट्वीट को हटा दिया गया है

ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. पीएम मोदी के अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा गया है, "भारत ने आधिकारिक तौर पर बिटकॉइन को कानूनी स्वीकार्यता दे दी है. सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन (BTC) खरीदे हैं और उन्हें देश के नागरिकों में बांट रही है." ट्वीट के साथ एक स्कैम लिंक भी अटैच किया गया था.

ट्विटर पर यूजर्स डिलिट किए गए ट्वीट को शेयर करके अपनी राय रख रहे हैं. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया, "गुड मॉर्निंग मोदी जी, सब चंगा सी?

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, "पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, लिंक पर क्लिक न करें. यह एक स्कैम है. यहां तक कि प्रधानमंत्री का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं है. भारतीय सोशल मीडिया हैकर्स, मैनिपुलेटर्स, स्कैमर्स और विदेशी हस्तक्षेप से कितना सुरक्षित होगा? Twitter की वेरिफाइड सिक्योरिटी से समझौता?"

जांच में जुटी टीम

सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार इस बात को जानने में जुट गई है कि इस हैकिंग के पीछे कौन था. इसके लिए सरकार ने इंडियन कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-IN की टीम को काम में लगाया गया है. हैकिंग की तह तक जाने के लिए टीम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है. CERT-IN केंद्र सरकार की एजेंसी है जो मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के अधीन काम करती है. इसका काम भारत सरकार की हैकिंग और फिशिंग जैसे साइबर खतरों से निपटना है. ये एजेंसी भारतीय इंटरनेट डोमेन की सुरक्षा संबंधी काम भी देखती है.

रात 2.11 बजे हुआ था अकाउंट हैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर हैंडर @narendramodi देर रात हैक हो गया था. रात 2 बजकर 11 मिनट पर इससे एक ट्वीट किया गया जिसमें दावा किया गया, 'भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है.' दो मिनट बाद ही इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया और फिर 2 बजकर 14 मिनट पर इसी तरह का एक और ट्वीट किया गया.

Next Story