राष्ट्रीय

Punjab Crime: पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक पुलिसकर्मी शहीद

Special Coverage Desk Editor
17 March 2024 5:33 PM IST
Punjab Crime: पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम और अपराधियों के बीच एनकाउंटर, एक पुलिसकर्मी शहीद
x
Punjab Crime: पंजाब में पुलिस और अपराधियों के बीच झड़प हुई है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। दरअसल, पंजाब के होशियारपुर में CIA की टीम छापा मारने पहुंची थी। तभी अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।

Punjab Crime: पंजाब में पुलिस और अपराधियों के बीच झड़प हुई है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। दरअसल, पंजाब के होशियारपुर में CIA की टीम छापा मारने पहुंची थी। तभी अपराधियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया।

जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस की CIA की टीम को जानकारी मिली थी कि होशियारपुर के मुकेरियां गांव में राणा मंसूरपुर नाम के एक शख्स के पास अवैध हथियार हैं जिसके बाद से मुकेरिया में छापा मारने जब टीम पहुंची तो अपराधियों की ओर से गोलीबारी की गई जिसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग हुई।

फायरिंग में एक गोली CIA के एक कर्मचारी को लग गई। पुलिसकर्मी के सीने में गोली लगी थी जिसके बाद से उसे तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तुरंत जिला पुलिस प्रमुख घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि क्रॉस फायरिंग के बाद पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम के जवान दौड़भाग कर रहे हैं और आसपास के इलाके को पूरी तरह से CIA टीम ने घेर लिया है।

Next Story