राष्ट्रीय

Punjab Crim News: पंजाब विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या, दुकान में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला

Special Coverage Desk Editor
14 April 2024 12:32 PM IST
Punjab Crim News: पंजाब विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष की दिनदहाड़े हत्या, दुकान में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला
x
Punjab Crime: पंजाब राज्य से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां आनंदपुर साहिब के नंगल में विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय अध्यक्ष और नेता विकास प्रभाकर की हत्या कर दी गई है।

Punjab Crime: पंजाब राज्य से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां आनंदपुर साहिब के नंगल में विश्व हिंदू परिषद के स्थानीय अध्यक्ष और नेता विकास प्रभाकर की हत्या कर दी गई है। हत्यारों ने हत्या की वारदात को प्रभाकर की दुकान के अंदर ही अंजाम दिया। इस घटना के कारण आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई है। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। खबर के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब पौने पांच बजे की है जब हत्यारों ने हत्या की वारदात अंजाम दिया है।

बॉडी खून से लथपथ पाई गई

करीब तीन महीने पहले ही मृतक विकास प्रभाकर को अध्यक्ष नियुक्त किए गया था। दुकान के अंदर ही उनकी बॉडी खून से लथपथ पाई गई। जांच-पड़ताल करते हुए पता चला है कि प्रभाकर के सिर के पीछे हमला किया गया है। सिर पर घाव देखते हुए माना जा रहा है कि किसी नुकीले हथियार से हमला हुआ है।

मौके से फरार हुए हत्यारे

प्रभाकर हमले के तुरंत बाद दुकान के अंदर ही गिर पड़ा। घटना के फौरन बाद दुकान वालों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात को अंजाम देने अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। CCTV के जरिए पुलिस हत्यारों की पहचान कर रही है।

CCTV फुटेज से की जा रही है पहचान

पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगा है उससे पता लगा है कि दो युवक, काले रंग की बाइक पर सवार प्रभाकर की दुकान पर आए थे। उसके थोड़ी देर बाद दुकान पर रुकने के बाद वो चले गए। जब अन्य शख्स दुकान के अंदर आया तो उसने प्रभाकर को जमीन परखून से लतपत पड़ा हुआ देखा।

Next Story