राष्ट्रीय

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रोककर चुनाव आयोग ने की तलाशी, जानें क्या है पूरा मामला

Special Coverage Desk Editor
15 April 2024 4:53 PM IST
Rahul Gandhi: राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर रोककर चुनाव आयोग ने की तलाशी, जानें क्या है पूरा मामला
x
Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रचार करने को लेकर केरल के दौर पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का हेलीकॉप्टर (Helicopter) चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को चेक किया.

Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में प्रचार करने को लेकर केरल के दौर पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का हेलीकॉप्टर (Helicopter) चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सोमवार (15 अप्रैल, 2024) को चेक किया. राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने राज्य के नीलगिरी में चेक किया है. इसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि आयोग के अधिकारी जैसे ही हेलीकॉप्टर के लैंड होने के साथ ही अधिकारी पहुंचे जाते हैं. फिर कुछ देर बाद इससे बाहर राहुल गांधी निकलते हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा के अनुसार, राहुल के हेलीकॉप्टर की तलाशी लेने सोमवार को चुनाव अधिकारी पहुंचे। खबर है कि उस दौरान राहुल जनसभा समेत अन्य चुनावी कार्यक्रमों के लिए वायनाड रवाना हो रहे थे। 2019 में रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीतने के बाद राहुल दोबारा वायनाड से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, अब तक अमेठी को लेकर स्थिति साफ नहीं है।

केरल में 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के लिए विभन्नि राजनीतिक दलों के शीर्ष राष्ट्रीय नेता सोमवार से 20 संसदीय क्षेत्रों के लिए चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मार्क्सवादी कम्युनस्टि पार्टी ( माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिसट पार्टी (भाकपा) महासचिव डी राजा सहित शीर्ष राष्ट्रीय नेता 15 अप्रैल से अपने उम्मीदवारों के लिए दूसरे चरण के प्रचार के लिए केरल पहुंचेंगे।

Next Story