राष्ट्रीय

Rajkumar Anand Resigns From AAP: शराब घोटाले में घिरी AAP को एक और झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है

Special Coverage Desk Editor
10 April 2024 6:31 PM IST
Rajkumar Anand Resigns From AAP: शराब घोटाले में घिरी AAP को एक और झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा, कहा- पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी है
x
rajkumar-anand-resigns-from-aap-sharab-ghotala-mein-ghiri-aap-ko-ek-aur-jhatka-mantri-rajkumar-anand-ne-diya-istifa-kaha-party-bhrashtachar-

Rajkumar Anand Resigns From AAP: दिल्ली में AAP को बड़ा झटका लगा है, दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, आप पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राजकुमार आनंद ने कहा, 'पार्टी भ्रष्टाचार में डूब गई है, अब मैं इस पार्टी में नहीं रह सकता', इस इस्तीफे को आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि आम आदमी पार्टी संकटों में घिरी है, खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में जेल में हैं।

राजकुमार आनंद अरविंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्रालय संभाल रहे थे राजकुमार आनंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी में दलित विधायकों या पार्षदों का कोई सम्मान नहीं होता है दलितों को प्रमुख पदों पर जगह नहीं दी जाती है। राज कुमार आनंद ने इस्तीफे के बाद कहा कि मैं राजनीति मे जो भी बना बाबा साहेब की वजह से बनी है जो पार्टी दलितों के प्रतिनिधित्व से पीछे हटती है मै वहां नहीं रह सकता।

राज कुमार आनंद ने आगे कहा कि-'जब हम पार्टी में आये थे तो कहा गया था अब राजनीति बदलेगी पर आज बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड रहा है राजनीति नहीं बदली, राजनेता बदल गए हैं, मेरा इस पार्टी में रहकर काम करना असहज हो गया है इसलिए मैं आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ'। गौर हो कि राजकुमार आनंद दिल्ली के पटेल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, अरविंद केजरीवाल की सरकार में वो मंत्री भी बनाए गए थे और उनके पास समाज कल्याण मंत्रालय था।

गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के ठिकानों पर पिछले साल नवंबर में प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से छापेमारी की गयी थी तब राजकुमार आनंद ने कहा था कि ये हमें तंग करने के लिए आए थे. पूरे घर की तलाशी ली, जिसमें उन्हें कुछ नहीं मिला, ये लोग ऐसा कहते रहे कि ऊपर से आदेश है, कहा था कि ED जो कस्टम का मामला बता रही है, वो बीस साल पुराना है, ये लोग आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं'

Next Story