
Rakhi Sawant Health Update: Rakhi Sawant अस्पताल में हुईं भर्ती, हार्ट की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं एक्ट्रेस? जानें मामला

Rakhi Sawant Health Update: बिग बॉस की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत को अचानक तबीयत खराब होने की वजह से मुंबई के अस्पताल में भर्ती करयाव गया है। एक सोशल मीडिया हैंडल ने राखी की फोटोज शेयर करते हुए ये कहा था कि राखी को हार्ट अटैक आया है। राखी सावंत फिलहाल जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एडमिट हैं। उनके कुछ टेस्ट किए जा रहे हैं और बीते दिन भी डॉक्टर ने उनके कुछ टेस्ट किए थे।
बता दें कि राखी का फोन उनके खास दोस्त रितेश के पास है। दरअसल 14 मई 2024 को सीने में हो रहे दर्द के चलते राखी को उनके दोस्तों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। इस बात की पुष्टि करते हुए राखी ने कहा था कि उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम है और इस वजह से वो अस्पताल में भर्ती हुई हैं। आने वाले 5-6 दिन तक उन्हें आराम की जरूरत है और इस दौरान वो किसी से बात नहीं कर पाएंगी। साथ ही, हार्ट अटैक को लेकर राखी, रितेश या क्रिटी केयर अस्पताल की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।
पुराने पति के साथ हो रही थीं स्पॉट
दरअसल, लंबे वक्त तक दुबई में रहने के बाद राखी सावंत मुंबाई वापस लौट आई हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि लंबे वक्त तक वो दुबई में अपनी नौकरी के चलते रहती हैं। वो टिकटॉक पर वहां वीडियो बनाती हैं। वैसे राखी सावंत अपने विवादित बयानों से भूचाल लाने के लिए जानी जाती हैं। बीते दिनों उनके तलाक का मामला आदिल दुर्रानी संग छाया रहा था। वो मामला अभी समेटा भी नहीं गया था कि अब एक्ट्रेस अपने पूर्व पति रितेश के साथ नजर आने लगी हैं। वो उनके साथ ही इन दिनों मुंबई में स्पॉट की जा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस आखिरी बार बिग बॉस मराठी में नजर आई थीं। इसके अलावा को कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आती रहती हैं।




