राष्ट्रीय

Rampur Accident News: यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक की जोरदार टक्कर से 4 लोगों की मौत

Special Coverage Desk Editor
25 March 2024 6:03 PM IST
Rampur Accident News: यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक की जोरदार टक्कर से 4 लोगों की मौत
x
Rampur Accident News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में होली एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां, रामपुर के मिलक इलाके एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे चार लोगों की जान चली गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए।

Rampur Accident News: उत्तर प्रदेश के रामपुर में होली एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां, रामपुर के मिलक इलाके एक ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे चार लोगों की जान चली गई जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ितो की पहचान कविता (18), टिंकू यादव उर्फ ​​रवि (18), रामवती (45) और सावित्री (30) के रूप में पहचान हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंता और तुरंत बचाव कार्य में जुट गई। फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

पुलिस के जानकारी के मुताबिक बरेली के मीरगंज निवासी विक्रम यादव की ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर करीब 20 लोग रामपुर में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पिछली रात वापस अपने गांव हल्दी खुर्द जा रहे थे। तभी रात डेढ़ बजे ग्राम नवदिया थाना मिलक के पास ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो गया। डीजस खत्म होने की वजह से चालक ट्रेक्टर को रोड किनारे खड़ा कर दिया था। उसके बाद चालक विक्रम ट्रैक्टर डीजस लेने चले गए थे। कुछ समय बाद तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी। इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए और 11 लोग घायल हो गए।

हादसे में मरने वालों की पहचान

मृतकों की कविता (20), टिंकू (18), रामवती (40) और सावित्री (30) के रूप में की गयी है। घायलों में योगराज (55), आरती (46), अंजलि (13), रमन (7), सोनाक्षी (9), सोनू यादव (20), अंजना (45), सोनू (20), मंजू (40), अंकुल यादव (14) को इलाज के लिए बरेली के देवदत्त अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें विक्रम यादव को सीएचसी मिलक में भर्ती कराया गया है।

Next Story