राष्ट्रीय

Rao Bahadur Singh joined JJP: जजपा में शामिल हुए राव बहादुर सिंह, 2019 से भी ज्यादा मजबूती से कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके है- दुष्यंत चौटाला

Special Coverage Desk Editor
20 March 2024 4:06 PM IST
Rao Bahadur Singh joined JJP: जजपा में शामिल हुए राव बहादुर सिंह, 2019 से भी ज्यादा मजबूती से कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके है- दुष्यंत चौटाला
x
Rao Bahadur Singh joined JJP: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5दिनों में हमारी जिम्मेवारी लगाई गई कि हर लोकसभा के पदाधिकारियों से चर्चा करें।

Rao Bahadur Singh joined JJP: हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 5दिनों में हमारी जिम्मेवारी लगाई गई कि हर लोकसभा के पदाधिकारियों से चर्चा करें। संक्षेप में सब पदाधिकारियों से चर्चा की है। कल से हल्का स्तर पर हमारी प्रभारी बातचीत कर रहे है। नव संकल्प रैली के माध्यम से जो तैयारी की थी कार्यकर्ताओ का जोश दिखाता है कार्यकर्ता 2019से भी ज्यादा मजबूती से कार्यकर्ता मैदान में उतर चुके है।

दुष्यंत ने कहा पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह आज जेजेपी में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि अनेक ऐसे साथी भी अगले 68दिन में जेजेपी में शामिल होंगे। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोकसभा की तैयारी के लिए हमें अच्छा समय मिल गया है। उन्होंने ने कहा प्रदेश के प्रत्येक कोने में जेजेपी का कार्यकर्ता पहुचेंगा। दुष्यंत ने कहा महिलाओं की भी 50प्रतिशत के करीब वोट शेयरिंग में आ रही है उनको हम पार्टी में जोड़ेंगे। महिला और युवाओं का प्रतिनिधित्व ज्यादा होगा।

जजपा में शामिल हुए राव बहादुर सिंह

इस मौके पर जजपा में शामिल हुए राव बहादुर सिंह ने कहा इस परिवार से 1996से बराबर 2014तक काम किया है। जिस तरह से चौधरी देवी लाल जी और आज अजय चौटाला ने मेरा कद बढ़ाने का काम किया है। पार्टी ने 2009में मुझे अपनी सिंबल देकर नांगल चौधरी से टिकट दी थी और मुझे भारी वोट से जीतने का काम किया था। 2014में मैंने लोकसभा का चुनाव अपना चुनाव समझकर लड़ा। मोदी की अंधी में बड़े बड़े पेड़ गिर गए थे मगर मैं 46000वोट से हारा था।

Next Story