
RR vs GT: सैमसन और पराग की तूफानी बल्लेबाजी, राजस्थान ने गुजरात को दिया 197 रनों का लक्ष्य

Rajatshan Royals vs Gujarat Titans, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 24वां मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम (SMS) में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज रियान पराग के तूफानी अर्धशतकों की मदद से गुजरात टाइटन्स के सामने 197 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन पराग ने बनाए। पराग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंद पर पांच सिक्स और तीन चौके की मदद से 76 रन बनाए। वहीं सैमसन ने 38 गेंद पर सात चौके और दो सिक्स की मदद से नाबाद 68 रन बनाए।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल संघर्ष करते हुए दिखाई दिये। राजस्थान को पहला झटका उमेश यादव ने दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। युवा बल्लेबाज ने 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाए। पहले विकेट के लिए यशस्वी और बटलर के बीच 32 रन की साझेदारी हुई।
लेकिन तभी टीम को जल्द दूसरा झटका भी लगा। ये झटका झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने जोस बटलर को 42 रन के स्कोर पर आउट किया। यह पांचवीं बार है जब स्टार गेंदबाज ने इंग्लिश बल्लेबाज को टी20 क्रिकेट में अपना शिकार बनाया। पिछले मैच में नाबाद शतक लगाने वाले बटलर इस मुकाबले में सिर्फ आठ रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद सैमसन और पराग ने पारी को संभाला और पहले सेट होने के लिए समय लिया फिर बाद में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंद पर 130 रनों की साझेदारी की। राजस्थान को तीसरा झटका मोहित शर्मा ने दिया। उन्होंने अपने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर रियान पराग को आउट किया।
इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने सैमसन के साथ मिलकर पारी को फिनिश किया और टीम को 200 के पार पहुंचाया। हेटमायर ने पांच गेंद पर एक सिक्स और एक चौके की मदद से नाबाद 13 रन बनाए। गुजरात के लिए उमेश यादव, मोहित शर्मा और राशिद खान ने एक - एक विकेट झटके।




