राष्ट्रीय

Seema Haider Anniversary: सीमा हैदर ने फिर से रचाई शादी!, पति के साथ लिए सात फेरे

Special Coverage Desk Editor
13 March 2024 2:33 PM IST
Seema Haider Anniversary: सीमा हैदर ने फिर से रचाई शादी!, पति के साथ लिए सात फेरे
x
Seema Haider Anniversary, Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा के अनुसार दोनों ने नेपाल में पिछले साल ही ब्याह रचा लिया था। अब उन्होंने यह दावा किया है कि, उनेहोंने शादी के सालगिराह के मौके पर ग्रेटर नोएडा में दोबारा साथ फेरे लिए हैं।

Seema Haider Anniversary, Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन मीणा के अनुसार दोनों ने नेपाल में पिछले साल ही ब्याह रचा लिया था। अब उन्होंने यह दावा किया है कि, उनेहोंने शादी के सालगिराह के मौके पर ग्रेटर नोएडा में दोबारा साथ फेरे लिए हैं। सीमा हैदर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव शादी का वीडियो भी साझा किया था। सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पाकिस्‍तान की रहने वाली सीमा हैदर प्यार के लिए अवैध तरीके से भारत आई थी। बता दें, सीमा हैदर की सचिन मीणा से मुलाकत, सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। शुरूवात में दोनों की दोस्ती हुई थी फिर यह रिश्ता प्यार में बदल गया। सचिन मीणा से मिलने के लिए पहले से शादीशुदा सीमा अपने चार बच्‍चों के साथ पहले यूएई गई और फिर वहां से फ्लाइट पकड़कर नेपाल आ गई। सचिन मीणा नेपाल में उसका इंतजार कर रहा था। दोनों का दावा है कि उन्होंने आज से ठीक एक साल पहले यानी 12मार्च 2023को नेपाल में शादी की थी।

बता दें शादी की खबर से पहले सीमा हैदर CAAको लेकर चर्चा में थी। दरअसल, सीमा हैदर ने भारत में लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन किया था। उन्‍होंने ग्रेटर नोएडा स्थित अपने दूसरे पति सचिन मीणा के घर पर पटाखे भी चलाए। इलके अलावा सीमा हैगर ने कहा था कि , 'मोदी जी ने आज नागरिकता कानून लागू किया है। इसके हमें बहुत खुशी है। भारत सरकार को बहुत-बहुत बधाई। वास्‍तव में मोदी जी ने जो कहा, वो करके भी दिखाया। इसके लिए मैं मोदी जी की जिंदगी भर ऋणी रहूंगी। इस कानून के चलते हमारी नागरिकता की अड़चने भी जल्‍द दूर हो जाएंगी।'

Next Story