राष्ट्रीय

Shubhankar Mishra : न्यूज़ एंकर शुभांकर मिश्रा ने ‘आजतक’ को कहा अलविदा, लिखा ये भावुक मैसेज

Arun Mishra
27 July 2023 11:11 AM IST
Shubhankar Mishra : न्यूज़ एंकर शुभांकर मिश्रा ने ‘आजतक’ को कहा अलविदा, लिखा ये भावुक मैसेज
x
आपको बतादें शुभांकर मिश्रा ने 18 फरवरी 2022 को आजतक न्यूज़ चैनल ज्वाइन किया था.

Shubhankar Mishra : मशहूर न्यूज़ एंकर, रिपोर्टर व सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले शुभांकर मिश्रा ने ‘आजतक’ को अलविदा कह दिया है. आपको बतादें शुभांकर मिश्रा ने 18 फरवरी 2022 को आजतक न्यूज़ चैनल ज्वाइन किया था. वह इस चैनल में बतौर Anchor/Special correspondent की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. फिलहाल वह नोटिस पीरियड पर हैं.

शुभांकर मिश्रा ने इस बाबत सोशल मीडिया पर एक भावुक मैसेज भी लिखा है. जिसमें उन्होंने लिखा है.

Dreams come true! #AajTak was a dream workplace for me (like most media professionals). I started my work stint at the India Today Group on February 18, 2022.

From debate shows to ground reports, I was offered various opportunities to work and grow. But as they say all good things don't last forever. Today, I bid adieu to a very fantastic work place that exhibits brilliant minds and talent.

I am filled with gratitude. With a heavy heart and immense love, I am heading towards a new chapter in my work life.

Hoping to see you with something better soon!

-Shubhankar Mishra

बता दें कि ‘आजतक’ से पहले शुभाकंर मिश्रा करीब तीन साल तक ‘टीवी9’ (TV9) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। शुभांकर मिश्रा अब तक तमाम मीडिया चैनल्स में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। ‘टीवी9’ से पहले वह ‘जी न्यूज’ (Zee News) के साथ जुड़े हुए थे। इसके अलावा पूर्व में वह ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में भी बतौर न्यूज एंकर अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

'स्पेशल कवरेज न्यूज़' की तरफ से शुभांकर मिश्रा को अग्रिम पारी के लिए बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं।

Next Story