राष्ट्रीय

Share Market Opening Today: शनिवार को खुला शेयर बाजार, स्पेशल सेशन में 22500 के पार गया Nifty

Special Coverage Desk Editor
18 May 2024 2:45 PM IST
Share Market Opening Today:  शनिवार को खुला शेयर बाजार, स्पेशल सेशन में 22500 के पार गया Nifty
x
Share Market Opening Today: शनिवार को स्पेशल ओपनिंग सेशल की शुरुआत में शेयर बाजार में उछाल दर्ज किया गया. इस दौरान सेंसेक्स 74 हजार के पार निकल गया. वहीं निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली.

Share Market Opening Today: भारतीय शेयर बाजार आज छुट्टी के दिन भी ओपन हुआ. दरअलल, आपदा प्रबंधन को लेकर तैयार वैकल्पिक व्यवस्था के परीक्षण के लिए शनिवार को बाजार को स्पेशल कोराबार के लिए खोला गया. स्पेशल सेशन के शुरुआत में सेंसेक्स में बढ़त देखने को मिली और ये ओपनिंग बाजार में 74 हजार के पार निकल गई. वहीं बाजार खुलने से पहले निफ्टी 50 में करीब 50 अंक या 0.20 फीसदी का इजाफा हुआ.

वहीं प्री-ओपन सेशन में दोनों प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली. निफ्टी50 प्री-ओपन में करीब 110 अंक मजबूत दिखाई दिया. वहीं बाजार खुलने के बाद शुरुआती सेशन में सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 125 अंक चढ़कर 74,050 अंक के पास पहुंच गया. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 100 अंक के उछाल के साथ 22,500 अंक के पार निकल गया.

शुक्रवार को ऐसा रहा बाजार में कारोबार

वहीं शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. 17 मई को बीएसई का सेंसेक्स 253.31 अंक यानी 0.34 फीसदी चढ़कर 73,917.03 अंक पर क्लोज हुआ. जबकि एनएसई का निफ्टी50 सूचकांक 62.25 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 22,466.10 अंक पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों के लिए भी अच्छा रहा ये सप्ताह

वहीं अगर दुनियाभर के बाजारों की स्थिति देखें तो इस सप्ताह सभी बाजारों में तेजी का रुख देखने को मिला. सप्ताह के आखिरी दिन के कारोबार में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज पहली बार 40 हजार अंक के पार निकल गया. इस इंडेक्स में 0.34 फीसदी का उछाल देखने को मिला. जबकि एसएंडपी 500 में मामूली 0.12 फीसदी की तेजी देखी गई. वहीं नास्डैक कंपोजिट इंडेक्स में मामूली 0.07 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. जबकि पूरे सप्ताह डाउ जोन्स 1.24 फीसदी, एसएंडपी 500 1.54 फीसदी और नास्डैक 2.11 फीसदी के इजाफे के साथ कारोबार में रहा.

आज बाजार में दो सेशन में स्पेशल कारोबार

बता दें कि शनिवार को छुट्टी के दिन भी भारतीय शेयर बाजार में दो सेशन में स्पेशल कारोबार हो रहा है. पहला सेशल सुबह 9.15 बजे से सुबह 10.00 बजे तक तो दूसरा सेशन 11.30 बजे से 12.00 बजे तक चलेगा. आज के कारोबार में सभी सिक्योरिटीज के लिए पांच प्रतिशत का सर्किट रखा गया है. शुरुआत सेशन में ज्यादातर बड़े शेयरों में उछाल दिखा. नेस्ले और पावरग्रिड के शेयरों में करीब 1-1 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला. वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

Next Story