
राष्ट्रीय
IMF के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार होंगे सीमांचला दास, सरकार ने दी मंजूरी
Arun Mishra
20 Sept 2020 12:26 PM IST

x
सीमांचल दास 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के अधिकारी हैं.
नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी सीमांचल दास को आईएमएफ वॉशिंगटन डीसी के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. उन्हें तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. यह जानकारी कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने ट्वीट कर दी है.
Appointments Committee of Cabinet approves proposal for appointment of Simanchala Dash as adviser to Executive Director, International Monetary Fund (IMF), Washington DC for a period of 3 years: Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions
— ANI (@ANI) September 19, 2020
सीमांचल दास 1988 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के अधिकारी हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के प्रिंसिपल स्पेशल डायरेक्टर के पद पर पहली बार सीमांचल दास को ही नियुक्त किया गया था.
Next Story