
Smriti Irani Birthday: टीवी की आदर्श बहू से कैबिनेट तक का सफर, ऐसा रहा है स्मृति का सफर

Smriti Irani Birthday: Smriti Irani Political Journey: स्मृति ईरानी आज भारत की राजनीति में एक बड़ा नाम है. वह अमेठी से सांसद हैं और भारत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री हैं. स्मृति ईरानी का सियासी सफर काफी रोमांचक रहा है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध से राजनीति तक की उनकी यात्रा बहुमुखी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से भरपूर रही है. 1998 में मिस इंडिया का हिस्सा रहीं ईरानी टॉप 9 में जगह नहीं बना पाई, मगर इसी वाकये ने आगे चलकर उनके जीवन को आकार दिया. चलिए जानते हैं कैसे?
एक्टिंग में ईरानी की शुरुआत लोकप्रिय टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में महत्वपूर्ण भूमिका के साथ हुई थी, जहां उन्होंने तुलसी विरानी की भूमिका निभाई. उनके इस अभिनय ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार दिलाए. साथ ही उनकी खूब प्रशंसा भी हुई. इसके साथ ही अन्य टेलीविजन कार्यक्रमों के बदौलत उनका एक्टिंग करियर बेहतर ढंग से आगे भी जारी रहा...
हालांकि शायद ईरानी को भी इस बात का इल्म नहीं था कि, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनका ये समय न सिर्फ उन्हें प्रसिद्धि दिला रहा है, बल्कि सबसे जरूरी संचार कौशल और सार्वजनिक उपस्थिति को भी निखार रहा है, जोकि जाने-अनजाने उनके आगे आने वाले सियासी सफर में एक महत्वपूर्ण गुण साबित होने वाले थे.
आखिरकार अब वो वक्त आ गया था, जब ईरानी का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चकाचौंध से भरपूर जीवन राजनीतिक मोड़ लेने वाला था. साल 2003 में ईरानी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया, पार्टी में शामिल होने के बाद वह अपने सियासी लक्ष्य साधने में जुट गई. हालांकि उन्हें शुरुआत में कई चुनावी असफलताओं का सामना करना पड़ा, मगर यहां उनकी दृढ़ता और समर्पण ने उन्हें पार्टी के भीतर महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपीं, जिनमें भाजपा, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका भी शामिल थी.
ईरानी की राजनीतिक यात्रा में उन्हें राज्यसभा के लिए चुना गया और बाद में उन्होंने राहुल गांधी को हराकर अमेठी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सीट भी जीती, ये कोई ऐसी-वैसी जीत नहीं थी, ये देश के सबसे पुराने राजनीतिक परिवार के लाडले राहुल गांधी को हराकर हासिल की गई जीत थी, जिसने देश के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप दे दिया.
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में एक मंत्री के तौर पर ईरानी, मानव संसाधन विकास, कपड़ा, सूचना और प्रसारण, और महिला और बाल विकास सहित विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी बखूभी निभाने में सफल साबित हुईं. उनका कार्यकाल समावेशी विकास और सशक्तिकरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.




