राष्ट्रीय

Sonipat Accident: अंबाला-दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक मंजर, चलती ट्रेन से किशोर को दिया धक्का, हुई मौत

Special Coverage Desk Editor
17 April 2024 2:45 PM IST
Sonipat Accident: अंबाला-दिल्ली रेल मार्ग पर दर्दनाक मंजर, चलती ट्रेन से किशोर को दिया धक्का, हुई मौत
x
Sonipat Accident: हरियाणा के सोनीपत जिले के अंबाला-दिल्ली रेल मार्ग पर एक दर्दनाक मंजर देखने को मिला। शराब के नशे में एक युवक ने चलती ट्रेन में से 16वर्षीय किशोर को धक्का दे दिया।

Sonipat Accident : हरियाणा के सोनीपत जिले के अंबाला-दिल्ली रेल मार्ग पर एक दर्दनाक मंजर देखने को मिला। शराब के नशे में एक युवक ने चलती ट्रेन में से 16वर्षीय किशोर को धक्का दे दिया। चलती ट्रेन से नीचे गिरने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जीआरपी थाना सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया। किशोर अपने दोस्त के साथ लुधियाना पंजाब से मध्य प्रदेश जा रहा था। जीआरपी पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ट्रेन में सफर कर रहे मुरैना निवासी युवक ने बताया कि जहीर खान उसके साथकंपनी में काम करता था। दोनों ट्रेन में सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। अंबाला क्रॉस करने के बाद शराब के नशे में युवक ट्रेन में चढ़ा। उसके बाद उसने धक्का मुक्की शुरू कर दी। दरवाजे के पास बैठे उसके दोस्त को उसने धक्का मार कर ट्रेन से नीचे गिरा दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले को लेकर जीआरपी पुलिस को अवगत करवाया गया।

देर रात उन्हें सूचना मिली थी कि सुपर हापा एक्सप्रेस गाड़ी से कोई व्यक्ति गिर गया है। गन्नौर से लाइन पर शव की तलाश करते हुए आ रहे थे। अंबाला-दिल्ली ट्रैक मार्ग पर राजलू गाड़ी के पास युवक का शव पड़ा हुआ मिला। शव के पास मृतक का मोबाइल फोन मिला। जिसकी सिम निकाल कर अपने फोन में डालने के बाद उसकी पहचान हो सकी। मृतक का नाम जहीर खान है यह मुरैना एमपी का रहने वाला है मामले को लेकर परिजनों को सूचना दी। वहीं शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया।

मृतक युवक के दोस्त ने बताया कि शराब के नशे में चढ़ है युवक ने उसे धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया। उसे पड़कर दिल्ली जीआरपी को सोपा गया है। सोनीपत जीआरपी पुलिस से दिल्ली पहुंची जहां से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के दोस्त के बयान दर्ज किए गए। पुलिस ने मृतक किशोर के दोस्त के बयान पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पठानकोट निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story