राष्ट्रीय

Stock Market Today: नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है बाजार, गुरुवार को उछाल के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी

Special Coverage Desk Editor
4 April 2024 12:23 PM IST
Stock Market Today: नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है बाजार, गुरुवार को उछाल के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी
x
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को भी स्टॉक मार्केट नए रिकॉर्ड के साथ ओपन हुई. जहां सेंसेक्स ने 74,400 के लेवल को पार कर लिया.

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर से जबरदस्त उछाल देखने को मिला. गुरुवार सुबह सवा नौ बजे घरेलू बाजार नए रिकॉर्ड के साथ ओपन हुआ. इसी के साथ सेंसेक्स और निफ्टी नए ऐतिहासिक शिखर के पास पहुंच गए. बता दें कि पिछले दस दिनों में सेंसेक्स-निफ्टी ने तीसरी बार ऑलटाइम हाई का नया लेवल छूआ है. वहीं बैंक निफ्टी भी 48,000 के लेवल पर पहुंच गया. जबकि मिडकैप इंडेक्स पहली बार 50,000 के लेवल के पार पहुंच गया. बैंक निफ्टी के साथ-साथ मेटल स्टॉक्स भी जोरदार तेजी देखने को मिली.

कैसा रहा शुरुआती शेयर बाजार का हाल

गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स रिकॉर्ड 537 अंक या 0.73 फीसदी चढ़कर 74,413.82 अंक पर ओपन हुआ. जो इसका ऐतिहासिक ऊंचाई वाला रिकॉर्ड था. जबकि एनएसई का निफ्टी आज 157.45 अंक या 0.70 फीसदी चढ़कर 22,592.10 के स्तर पर खुला.

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी

आज बाजार के खुलने के साथ ही सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के सिर्फ दो शेयरों में गिरावट देखने को मिली. वहीं एनएसई निफ्टी के 50 में से 45 शेयर तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए. जबकि 5 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.

बैंक और मेटल के शेयरों में उछाल

शेयर बाजार में आज बैंकिंग और मेटल्स के शेयरों में उछाल बना हुआ है. बाजार की तेजी में आज बैंकिंग और मेटल्स का अहम योगदान देखने को मिल रहा है. बैंक निफ्टी ने बाजार खुलने के बाद 48,254.65 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया. इसके साथ ही ये अपने ऑलटाइम हाई 48,636.45 के पास पहुंच गया.

इन शेयरों में आज बना हुआ है उछाल

बीएसई सेंसेक्स पर आज एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.25 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं एनटीपीसी 1.28 फीसदी और एक्सिस बैंक 0.89 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. वहीं पावरग्रिड 0.73 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ ट्रेंड करता दिखा. कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनके अलावा टाटा के कई शेयर भी आज तेजी के साथ कारोबार में हैं. इसमें टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन और टीसीएस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

Next Story