राष्ट्रीय

Supaul Accident: बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, कोसी नदी पर बन रहे पुल का गिरा स्लैब, एक मजदूर की मौत, कई दबे

Special Coverage Desk Editor
22 March 2024 3:33 PM IST
Supaul Accident: बिहार के सुपौल में बड़ा हादसा, कोसी नदी पर बन रहे पुल का गिरा स्लैब, एक मजदूर की मौत, कई दबे
x
Supaul Accident: बिहार के सुपौल में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। साथ ही 9 लोग घायल हो गए।

Supaul Accident: बिहार के सुपौल में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिर गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। साथ ही 9 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और राहत बचाव की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

शुक्रवार की सुबह 7 बजे सुपौल के बकोर में एक पुल का गार्डर गिर गया। इस घटना में कई मजदूर के दबे होने की अंशाका जताई जा रही है। हादसे में अभी तक 1 मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में 9 मजदूर घायल भी हो गए है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया ।

1200 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल

जानकारी के अनुसार, इस पुल का भारत का सबसे बड़ा पुल बताया जा रहा है। इस बनाने में करीब 1200 करोड़ का खर्च हो रहे है। वहीं, राहत बचाव की टीम को मजदरों के बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत का समाना करना पड़ रहा है।

Next Story