राष्ट्रीय

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की FIR के बाद एक्शन में पुलिस, केजरीवाल के PA वैभव की तलाश में जुटी DP की दर्जनों टीमें

Special Coverage Desk Editor
17 May 2024 12:34 PM IST
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की FIR के बाद एक्शन में पुलिस, केजरीवाल के PA वैभव की तलाश में जुटी DP की दर्जनों टीमें
x
Swati Maliwal Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAPकी सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले की दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्वाति ने गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था।

Swati Maliwal Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर AAPकी सांसद स्वाति मालीवाल पर हुए हमले की दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्वाति ने गुरुवार शाम को दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था। अब दिल्ली पुलिस की टीमें अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की तलाश में जुट गई हैं। आपको बता दें कि विभव कुमार पर सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट का आरोप लगा है।

दिल्ली पुलिस की एक दर्जन टीमें विभव कुमार की तलाश कर रही हैं। स्पेशल स्टाफ के अलावा क्राइम ब्रांच और इंटेलिजेंस यूनिट की टीमें भी विभव कुमार की तलाश कर रही हैं। स्वाति मालीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर दिल्ली पुलिस को 7 पेज की शिकायत दी है। इस शिकायत में स्वाति मालीवाल ने बताया है कि कैसे विभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की।

केजरीवाल से भी हो सकती है पूछताछ

जिस वक्त स्वाति पर हमला हुआ उस वक्त अरविंद केजरीवाल भी घर के अंदर मौजूद थे। इसलिए दिल्ली पुलिस उनसे भी पूछताछ कर सकती है। पुलिस सीएम आवास पर मौजूद स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों के भी बयान दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस सीएम आवास के अंदर लगे सीसीटीवी की भी जांच करेगी। स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साध ली है। वह बार-बार सवालों से बच रहे हैं।

विभव कुमार पर लगे बड़े आरोप

दिल्ली पुलिस को दिए बयान में स्वाति मालीवाल ने बताया है कि वह सीएम आवास के ड्राइंग रूम में गई थीं और वहां इंतजार कर रही थीं। इसी बीच विभव आया और गाली-गलौज करने लगा। उसने बिना वजह हमें थप्पड़ मारा।' मैंने शोर मचाया और कहा मुझे छोड़ो, मुझे जाने दो। वह मारपीट करता रहा और हिंदी में गालियां देता रहा। उसने धमकी देते हुए कहा कि मैं तुमसे छुटकारा पा लूंगा। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि विभव कुमार ने उनकी छाती पर वार किया, चेहरे पर वार किया, पेट पर वार किया और शरीर के निचले हिस्से पर भी वार किया। मैंने कहा कि मैं अपने मासिक धर्म पर थी। बहुत दर्द हो रहा है। मुझे जाने दो। मैं वहां से भागा और पुलिस को फोन किया।

Next Story