राष्ट्रीय

Swati Maliwal Medical Report: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर के इन हिस्सों पर लगी चोट

Special Coverage Desk Editor
18 May 2024 2:37 PM IST
Swati Maliwal Medical Report: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर के इन हिस्सों पर लगी चोट
x
आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा कथित तौर पर हमला किए जाने के बाद उनके चेहरे और पैर पर चोट के निशान सामने आए हैं.

Swati Maliwal Medical Report: आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल बाएं पैर के पिछले हिस्से और दाहिने गाल पर चोट के निशान हैं। उनकी मेडिकल रिपोर्ट से यह जानकारी मिली। मालीवाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहयोगी बिभव कुमार ने कथित तौर पर हमला किया था। मालीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर खुद पर हमला करने के लिए कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, जिसके बाद यह मामला सामने आया।

सात-आठ बार थप्पड़ और लात से मारा

प्राथमिकी में मालीवाल ने दावा किया कि कुमार ने उन पर ‘पूरी ताकत से बार-बार' प्रहार किया और उन्हें ‘‘सात-आठ बार थप्पड़ और लात से मारा।'' मालीवाल की चिकित्सकीय जांच शुक्रवार को की गई। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार उनके (मालीवाल) ‘‘बाएं पैर के पिछले हिस्से में लगभग 3x2 सेंटीमीटर आकार के और दाहिनी आंख के नीचे गाल पर लगभग 2x2 सेंटीमीटर आकार के चोट के निशान हैं।''

दरअसल, स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए पर मारपीट और बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। उन्होंने मारपीट के मामले में FIR भी दर्ज कराई है। इस घटना में आरोपी बनाए गए अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने भी मेल के लिए अपनी शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि मामले के बाद से बिभव कुमार फरार चल रहे हैं।

Next Story