राष्ट्रीय

T20 World cup : श्रीलंका क्रिकेट ने पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज को बनाया अपनी टीम का कोच

Special Coverage Desk Editor
16 March 2024 10:29 PM IST
T20 World cup : श्रीलंका क्रिकेट ने पाकिस्तान के इस पूर्व तेज गेंदबाज को बनाया अपनी टीम का कोच
x
T20 World cup: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 16 मार्च (शनिवार) को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। वह अब श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे।

T20 World cup: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने 16 मार्च (शनिवार) को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। वह अब श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम करेंगे। जावेद तत्काल प्रभाव से अपनी नई भूमिका शुरू करेंगे और जून 2024 में वेस्टइंडीज और USA में होने वाले टी-20 विश्व कप के अंत तक टीम के साथ बने रहेंगे। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

SLC ने जावेद को टीम के साथ बतौर कोच के रूप में जोड़ने की आधिकारिक पुष्टि की। SLC के सीईओ डी सिल्वा ने उनकी नियुक्ति पर अपना बयान जारी करते कहा, "हम आकिब जावेद का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। हमारा मानना है कि खेल और कोचिंग दोनों में उनका अपार अंतरराष्ट्रीय अनुभव से हमारे गेंदबाजों को टी-20 विश्व कप जैसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं से पहले मदद प्रदान करेगा।"

जावेद को कोचिंग का भी अच्छा खासा अनुभव प्राप्त है। वह इससे पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और UAE के साथ बतौर कोच काम कर चुके हैं। कोच के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान UAE की राष्ट्रीय टीम ने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता हासिल की। 2015 में हुए वनडे विश्व कप में UAE की टीम अपनी जगह बनाने में सफल हुई थी, जबकि इससे पहले 2014 में टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में भी भाग लिया।

दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज जावेद ने 1988 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मैच के साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 163 वनडे खेले, जिसमें 31.43 की औसत के साथ 182 विकेट चटकाए थे। इस बीच 7/37 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। इसके अलावा उन्होंने 22 टेस्ट में भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें 34.70 की औसत के साथ 54 विकेट अपने नाम किए थे।

पाकिस्तान ने 1992 में वनडे विश्व कप जीता था। इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम पहली बार विजेता बनी थी। जावेद भी उस टीम के सदस्य रहे थे। उस संस्करण में उन्होंने सभी 10 मैच खेले थे, जिसमें 29.81 की औसत के साथ 11 विकेट चटकाए थे। वह वसीम अकरम (18) और मुश्ताक अहमद (16) के बाद अपनी टीम से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

Next Story