
Taylor Swift: ISIS के निशाने पर दुनिया की सबसे मशहूर पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट, जानें क्या है वजह

Taylor Swift Concert Cancel: अमेरीका की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है। उनके गानों की तो पूरी दुनिया दीवानी है। उनके कॉन्सर्ट में भी लोगों का काफी ज्यादा जमावरा देखने को मिलता है। ऐसे में हाल ही में सिंगर के 3 कॉन्सर्ट को कैंसिल किया गया है। आयोजकों ने ये फैसला उनके कॉन्सर्ट में हमले की आशंका को देखते हुए लिया है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि स्विफ्ट के इंवेंट में हमले की कथित साजिश बनाने के लिए उन्होंने एक 19 साल के IS समर्थक को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि वियना में स्विफ्ट के शो का आयोजन करने वाले बाराकुडा म्यूजिक ने इंस्टाग्राम पर कहा, "अर्नस्ट हैप्पल स्टेडियम में एक योजनाबद्ध आतंकवादी हमले के बारे में सरकारी अधिकारियों से पुष्टि के बाद, हम टेलर स्विफ्ट के तीन निर्धारित शो रद्द कर रहे हैं। हमारे पास सभी की सुरक्षा के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं है।" आयोजकों ने यह भी कहा कि सभी टिकट धारकों को रिफंड मिलेगा।
दो संदिग्ध चरमपंथियों को किया गया गिरफ्तार
गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार के दिन अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि दो संदिग्ध चरमपंथियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक वियना क्षेत्र में होने वाले आगामी संगीत समारोह जैसे किसी कार्यक्रम पर साजिश के तहत हमला होना भी सामने आया। इसके बाद ही टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट को कैंसिल किया गया। साथ ही 19 साल के मुख्य संदिग्ध को वियना के दक्षिण में टर्निट्ज से और दूसरे को ऑस्टिरयाई राजधानी से गिरप्तार किया गया है।
टेलर स्विफ्ट थीम वाली पार्टी में हुआ था हमला
हाल ही में ब्रिटेन के साउथपोर्ट में एक टेलर स्विफ्ट थीम डांस पार्टी में एक शख्स ने तीन बच्चियों की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद से पूरे ब्रटेन में दंगे भड़क रहे है। हत्या के आरोप में पुलिस ने एक 17 साल के युवक को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद टेलर स्विफ्ट ने अपने इंस्टग्राम पर इस पूरी घटना पर दुख जताया था।