राष्ट्रीय

अचानक पिता की बिगड़ती तबियत से परेशान तेजस्वी यादव

Anamika goel
21 Aug 2018 1:13 PM IST
अचानक पिता की बिगड़ती तबियत से परेशान तेजस्वी यादव
x
तेजस्वी यादव ने कहा कि वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव की ‘बिगड़ती’ तबीयत को लेकर चिंतित हैं. आरजेडी प्रमुख का एक सप्ताह से अधिक समय से मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा है.


नई दिल्ली :

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि वो अपने पिता लालू प्रसाद यादव की 'बिगड़ती' तबीयत को लेकर चिंतित हैं. आरजेडी प्रमुख का एक सप्ताह से अधिक समय से मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा है. अस्पताल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, ''मैं कई बीमारियों के कारण मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती अपने बीमार पिता को देखने गया था. उनका बिगड़ता स्वास्थ्य और बढ़ते संक्रमण को देखकर व्याकुल हूं. प्रार्थना करिए कि वो जल्द स्वस्थ हों. विशेषज्ञ डॉक्टर चौबीसों घंटे उनकी निगरानी कर रहे हैं.''

आपको बता दें कि चारा घोटाला के अलग-अलग मामलों में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव को कई सालों की जेल की सज़ा मिली है, लेकिन मेडिकल कारणों की वजह से वो लंबे समय से जेल के बाहर हैं.

Next Story