राष्ट्रीय

1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा टेलीविजन तो गाड़ियों के भी बढ़ जायेंगे दाम,जानिए लिस्ट में कौन कौन सा सामान है शामिल

Satyapal Singh Kaushik
29 March 2023 10:30 AM GMT
1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा टेलीविजन तो गाड़ियों के भी बढ़ जायेंगे दाम,जानिए लिस्ट में कौन कौन सा सामान है शामिल
x
किचन की चिमनी, आयातित साइकिल और खिलौने, पूर्ण रूप से आयातीत कारें और इलेक्ट्रिक वाहन महंगे हो जायेंगे

नए वित्त वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल से होती है। ऐसे में अप्रैल में आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ने वाली है। कई चीजों के दाम महंगे हो जाएंगे और इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है।

इन सामानों के घटेंगे दाम

LED टीवी, कपड़ा, मोबाइल फोन, खिलौना, मोबाइल और कैमरा लेंस, इलेक्ट्रिक कारें, हीरे की ज्वेलरी, जलीय जीवों के आहार के विनिर्माण में इस्तेमाल होने वाला मछली का तेल, इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाले लिथियम आयन सेल के विनिर्माण में काम आने वाली मशीनरी, बायोगैस से जुड़ी चीजें, झींगे का आहार, लिथियम सेल्स और साइकिल की खरीदारी सस्ती हो जाएगी। बता दें कि इन सभी प्रोडक्ट् पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी को आम बजट 2023 में घटाने का ऐलान किया था। इनपर कस्टम ड्यूटी को 5 प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है। यानी अब 1 अप्रैल से ये चीजें सस्ती हो जाएंगी।

इन सामानों के बढ़ जायेंगे दाम

नए वित्तीय वर्ष में सिगरेट खरीदना महंगा पड़ेगा, क्योंकि बजट में ड्यूटी बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया गया है। सरकार ने टेलीविजन के ओपन सेल के कलपुर्जों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 प्रतिशत किया गया है। इसके अलावा किचन की चिमनी, आयातित साइकिल और खिलौने, पूर्ण रूप से आयातीत कारें और इलेक्ट्रिक वाहन, एक्स-रे मशीन और आयात होने वाले चांदी के सामान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कम्पाउंडेड रबड़ और अप्रसंस्कृत चांदी (सिल्वर डोर) के दाम भी बढ़ जाएंगे। बता दें, जिन प्रोडक्ट्स की कस्टम ड्यूटी में इजाफा होता है वो सामान महंगे हो जाते हैं।

गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम

नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से गाड़ी खरीदना भी महंगा पड़ेगा। अगले महीने से टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और मारुति ने अपने गाड़ियों पर दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। वहीं, एक अप्रैल से नई सेडान कार खरीदना भी काफी महंगा पड़ने वाला है। होंडा अमेज की कार भी अगले महीने से महंगी होने जा रही है। इन कंपनियों ने बताया कि 1 अप्रैल से कंपनी की गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे और अलग-अलग मॉडल के आधार पर कंपनी की गाड़ियों के दाम बढ़ाए जाएंगे।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story