
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है : आर्मी हॉस्पिटल (R&R) दिल्ली

प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके महत्वपूर्ण और क्लीनिकल पैरामीटर स्थिर हैं. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. यह जानकारी आर्मी हॉस्पिटल (R&R), दिल्ली के द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर कहा गया है.
भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की तबियत बीते सप्ताह खराब हुई थी जहां उनकी सर्जरी आर्मी अस्पताल में की गई. सर्जरी के समय ही उनकी कोरोना की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई. उसके बाद लगातार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए आर्मी अस्पताल ने बताया कि प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है. उनके महत्वपूर्ण और क्लीनिकल पैरामीटर स्थिर हैं. वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
प्रणव कुमार मुखर्जी का जन्म: 11 दिसम्बर 1935, पश्चिम बंगाल में हुआ था.प्रणव दा के नाम से मशहूर मुखर्जी भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रह चुके हैं. 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया. सीधे मुकाबले में उन्होंने अपने प्रतिपक्षी प्रत्याशी पी.ए. संगमा को हराया था.
उन्होंने 25 जुलाई 2012 को भारत के तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली. प्रणब मुखर्जी ने किताब 'द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012' लिखा है.
प्रारम्भिक जीवन
प्रणव मुखर्जी का जन्म पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले में किरनाहर शहर के निकट स्थित मिराती गाँव के एक ब्राह्मण परिवार में कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी मुखर्जी के यहाँ हुआ था.उनके पिता 1920 से कांग्रेस पार्टी में सक्रिय होने के साथ पश्चिम बंगाल विधान परिषद में 1952 से 64 तक सदस्य और वीरभूम (पश्चिम बंगाल) जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके थे. उनके पिता एक सम्मानित स्वतन्त्रता सेनानी थे, जिन्होंने ब्रिटिश शासन की खिलाफत के परिणामस्वरूप 10 वर्षो से अधिक जेल की सजा भी काटी थी.
उनके बेटे और बेटी दिल्ली एम् रहते है. बेटे अभिजित मुखर्जी कांग्रेस के बंगाल से लोकसभा सांसद भी रह चुके है जबकि बेटी शर्मिष्ठा पिछले चुनाव में दिल्ली विधानसभा का चुनाव हार गई.