राष्ट्रीय

देश इन दो अमर बलिदानियों को हमेशा याद रखेगा -ज्ञानेन्द्र रावत

Shiv Kumar Mishra
11 Oct 2020 8:58 AM IST
देश इन दो अमर बलिदानियों को हमेशा याद रखेगा -ज्ञानेन्द्र रावत
x

देश के महान सपूत,नौजवानों के आदर्श और समग्र क्रांति के प्रणेता लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी की जयंती पर उन्हें सादर शत-शत नमन। देश उनके योगदान को युगों-युगों तक याद रखेगा।

राष्ट्रीय नदी मां गंगा की अविरलता हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग करने वाले अमर बलिदानी प्रख्यात वैज्ञानिक गंगा पुत्र डा. गुरुदास अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद के बलिदान दिवस पर आदर, श्रद्धा और सम्मान सहित शत शत नमन। असलियत में वह सरकार की कुटिल नीति के शिकार हुए।

उनको आशा थी कि गंगा का बेटा होने का दंभ भरने वाला देश का प्रधानमंत्री गंगा जिसे वह अपनी माँ कहता है, की अविरलता के लिए कानून तो जरूर बनायेगा। यह उनका भ्रम था। जब-जब गंगा के लिए अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले बलिदानियों की बात होगी, स्वामी सानंद का नाम हमेशा याद आयेगा। यह सच है कि मां गंगा ऐसे पुत्रों को क्षमा नहीं करेगी।

Next Story