
जम्मू-कश्मीरः गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को दिया आतंकियों के खिलाफ ऐक्शन का आदेश!

नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरकार ने रमजान के महीने में जम्मू-कश्मीर में लागू किए गए सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी घोषणा करते हुए सेना को आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन को पहले की तरह चलाने का आदेश दिया है।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने आज एक बयान में कहा, ''आतंकवादियों के खिलाफ अभियान फिर शुरू किए जाएंगे।'' बयान के अनुसार, रमजान के दौरान बार-बार उकसावे के बावजूद उदाहरणीय संयम बरतने के लिए सरकार ने सुरक्षा बलों की सराहना की। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार, जम्मू-कश्मीर में आतंक एवं हिंसा मुक्त माहौल स्थापित करने का प्रतिबद्ध है।
आपको बतादें आतंकियों ने सेना को तो निशाना बनाया ही, पिछले दिनों राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या भी कर दी गई थी। इसके बाद से ही केंद्र सरकार के इस फैसले की काफी आलोचना हो रही थी। अब ईद के बाद दिल्ली में हुई बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस सीजफायर को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। रमजान में संघर्ष विराम की घोषणा 17 मई को की गई थी।
ईद पर भी पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा था कि वे ईद पर कुछ नहीं कहेंगे लेकिन रविवार को इसका जवाब जरूर देंगे। इससे पहले शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ स्थगित अभियान की अवधि की समीक्षा की गई।




