
उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है बारिश, बाकी सामान्य बना रहेगा मौसम।

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो कई इलाकों में बारिश हो सकती है, तो कई इलाकों में आसमान साफ रहेगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री रह सकता है. साथ ही, लखनऊ में आज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है. गाजियाबाद में आसमान साफ रहेगा।
यहां पर हो सकती है बारिश
मौसम विभाग की मानें तो, बिहार, झारखंड और केरल में बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है. 28 मई को बिहार के कई इलाकों में बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. बिहार की राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री रह सकता है.
झारखंड के भी कई इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान किया है. वहीं, केरल में अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिलेंगी।
देश के बाकी हिस्सों में जानिए मौसम कैसा रहेगा
केरल में मॉनसून की एंट्री से पहले मौसम का मिजाज बदल रहा है. गुजरात-केरल, छत्तीसगढ़ समेत देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी हैं. पिछले दिनों उत्तर भारत के कई राज्यों में हुई बारिश के चलते लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली थी. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर राहत की खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो, अगले 5 दिनों तक देश के किसी भी हिस्से में हीटवेव की कोई चेतावनी नहीं है।
IMD ने दिल्ली के लिए भी राहत की खबर दी है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, अगर आज, 28 मई के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है।
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
दिल्ली 27.0 39.0
श्रीनगर 15.0 27.0
अहमदाबाद 27.0 41.0
भोपाल 27.0 40.0
चंडीगढ़ 26.0 39.0
जयपुर 29.0 40.0
शिमला 15.0 24.0
मुंबई 28.0 35.0
लखनऊ 26.0 40.0
गाजियाबाद 27.0 38.0
जम्मू 27.0 39.0
पटना 24.0 38.0
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।




