राष्ट्रीय

ट्रेनों के चलने पर फंसा ये पेच, संसय बरकारार

Shiv Kumar Mishra
11 May 2020 9:22 AM GMT
ट्रेनों के चलने पर फंसा ये पेच, संसय बरकारार
x

एक ओर देश के 15 स्टेशनों पर कल से ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू हो रही है वहीं दूसरी ओर इसमें एक पेच भी फंसता नज़र आ रहा है. जिसके मुताबिक यात्रियों के आवागमन के बाद कितने यात्रियों को सुरक्षित संभाल पाएगी प्रत्येक राज्य की सरकार. यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

तो अब लॉकडाउन की उलटी गिनती शुरू हो गई है जिसके अनुसार भारतीय रेलवे कल नई दिल्ली से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली विशेष ट्रेनों के साथ यात्री ट्रेन संचालन को फिर से शुरू करेगा.इन भारतीय रेलवे की स्पेशल ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग आज शाम 4 बजे शुरू होगी और केवल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

बता दें कि चेन्नई में ट्रेन सेवाओं के एक बार फिर चालू होने की खबर मिलते ही ओडिशा से आए प्रवासी मजदूर अपने स्थानीय राज्य लौटने के लिए ट्रेन लेने चेन्नई पहुंचे. चेन्नई पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया.

Next Story