
आज का मौसम पूर्वानुमान,जानिए किन राज्यों में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के आसमान में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहेंगे इस दौरान कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में दोपहर 1:00 से 2:00 के बीच आज तेज बारिश हो सकती है। लखनऊ के अलावा कानपुर में भी आज सुबह से ही बादलों का जमावड़ा लगा रहेगा। वहीं, दोपहर तक जनपद के विभिन्न इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे तक लखनऊ तथा उससे सटे आसपास के विभिन्न जनपदों में इसी तरह बूंदाबांदी वाला मौसम बना रहेगा। गौरतलब है कि लखनऊ तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला जा रही है।
जानिए उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम का हाल
IMD के मुताबिक लखनऊ के अलावा प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में भी आज कुछ जनपदों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर समेत पूर्वांचल के कई अन्य जनपदों में आज दोपहर तक हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। हालांकि पूर्वांचल के ही गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज समेत कई अन्य जनपदों में आज सुबह से ही लोगों को चिलचिलाती धूप सामना करना पड़ेगा जिसके कारण यहां तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि भी हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक जनपदों में अगले 24 घंटे के दौरान तेज बारिश होने की संभावना है हालांकि, इसी अवधि में कई अन्य जनपदों में तेज धूप के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है।
जानिए झारखंड,राजस्थान,बिहार,दिल्ली में मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड के उत्तर-पश्चिमी (पलामू प्रमंडल), दक्षिणी (कोल्हान ) और मध्य (राजधानी और आसपास के जिले) हिस्से में कहीं-कहीं बारिश संभव है. वज्रपात की भी चेतावनी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. 26 अगस्त को बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है।
बिहार में भारी बारिश होने को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बिहार की राजधानी पटना समेत पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. इन जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात के आसार हैं।
राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां और बूंदी सहित बाढ़ प्रभावित जिलों में पिछले दो दिनों में चार हजार से अधिक लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश की गतिविधियां अब कम हो जाएंगी और अगले पांच दिनों तक राज्य में भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है।
दिल्ली के कई इलाकों में बुधवार को बारिश हुई, लेकिन इसके बावजूद अधिक आर्द्रता होने की वजह से लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली के दक्षिण और मध्य हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पुर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली में अगले पांच से छह दिनों तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक अगस्त के अंत तक दिल्ली में भारी बारिश के आसार नहीं है।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।