
आज का मौसम पूर्वानुमान,जानिए किन राज्यों में होगी आज बारिश

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी आज (बुधवार) बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गुजरात में भी इन दिनों जबरदस्त बारिश हो रही है. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आज बारिश के आसार हैं.
मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां आज तेज बारिश हो सकती है. भोपाल में आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा. भोपाल में आज तेज बारिश होगी।
उत्तराखंड में आज होगी बारिश
पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड में आज भी बारिश होगी. देहरादून में आज का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी बारिश की संभावना है. हिमाचल प्रदेश की बात करें तो शिमला का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी हल्की बारिश होगी।
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश
यूपी (UP) के अलग-अलग जिलों में बुधवार को भी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
इसके अलावा कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर और आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं. इसके लिए मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. यहां आपको बता दें कि 22 जिलों में 2.4 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
तो वहीं IMD ने बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बावजूद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. इस दौरान औसत अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. तापमान में वृद्धि और उमस के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. आम लोग पसीने से तरबतर रहे. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को भी बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है. बता दें कि सूबे में कुछ दिनों से अच्छी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है, लेकिन तेज मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई. इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून तकरीबन रूठा ही रहा है।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।