
- Home
- /
- विविध
- /
- लाइफ स्टाइल
- /
- 6 महीनों में हट जाएंगे...
6 महीनों में हट जाएंगे टोल, आ जायेगी जीपीएस तकनीकी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का ऐलान

अब आप भी रोड पर भर सकेंगे फर्राटा क्योंकि अब बिना टोल बूथ पर रुके आप की गाड़ी चलती रहेगी और इसकी वजह है टोल बूथों का हटना अब 6 महीनो के अंदर सभी जगहों से टोल प्लाजा को हटा लिया जायेगा। इसका ऐलान खुद सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया है।
जाम से बचाना होगा मकसद: नितिन गडकरी
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना है. उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का इस समय टोल राजस्व 40000 करोड़ रुपये है. अगले दो से तीन साल में यह बढ़कर 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'सरकार देश में राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा को हटाने के लिए GPS बेस्ड टोल सिस्टम जैसी तकनीक लाने पर विचार कर रही है. हम 6 महीने में नई तकनी लेकर आएंगे।
टेस्टिंग पर चल रहा है काम
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय वाहनों को रोके बिना टोल कलेक्शन करने के लिए ऑटोमेटिक नंबर प्लेट पहचान प्रणाली की परीक्षण योजना पर काम कर रहा है. बीते वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान टोल प्लाजा पर एक वाहन के रुकने का औसत समय 8 मिनट था. 2020-21 और 2021-22 में फास्टैग आने के बाद टोल प्लाजा पर वाहनों के रुकने का औसत समय घटकर केवल 47 सेकेंड रह गया है।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।




