राष्ट्रीय

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, सेट पर ही लगा ली फांसी

Satyapal Singh Kaushik
24 Dec 2022 8:00 PM IST
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने की आत्महत्या, सेट पर ही लगा ली फांसी
x
"अलीबाबा: दास्तान ए काबुल" की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा अभी मात्र 20 साल की थीं।

फिल्मी दुनिया के सितारों की आत्महत्या का दौर चल पड़ा है।कभी कोई सुसाइड करता है तो कभी लेकिन इस बार सोनी सब टीवी के सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' की लीड अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उन्होंने टीवी सीरियल के सेट पर ही फांसी लगा ली। मामले की जानकारी मिलते ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कम उम्र में बनाई बड़ी पहचान

आपको बताते चलें कि तुनिशा की उम्र महज 20 साल थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी और 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' सीरियल से डेब्यू किया था। तुनिशा का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है।

जानिए तुनिशा का फिल्मी सफर

तुनिशा इस वक्त सोनी सब टीवी के सीरियल 'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' में अहम किरदार निभा रही थीं। वह इस सीरियल में शहजादी मरियम बनी थीं। इसके अलावा वह फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 आदि फिल्मों में भी नजर आई थीं। फितूर और बार-बार देखो में तुनिशा ने कटरीना कैफ की किशोरावस्था का किरदार निभाया था। इसके अलावा 'इंटरनेट वाला लव' सीरियल में तनिशा का किरदार काफी सराहा गया था।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story