राष्ट्रीय

143 Opposition MPs Suspended: लोकसभा से आज फिर दो विपक्षी सांसद निलंबित, संसद से अब तक 143 सांसद हो चुके हैं सस्पेंड

Special Coverage Desk Editor
20 Dec 2023 4:12 PM IST
143 Opposition MPs Suspended: लोकसभा से आज फिर दो विपक्षी सांसद निलंबित, संसद से अब तक 143 सांसद हो चुके हैं सस्पेंड
x
Two More Opposition MPs Were Suspended In The Winter Session Of Parliament On Wednesday

143 Opposition MPs Suspended: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच विपक्षी सांसदों के रवैये पर लगातार कार्रवाई हो रही है. बुधवार को लोकसभा सांसद सी थॉमस और एएम आरिफ को "तख्तियां दिखाने और सदन के वेल में प्रवेश करने" के लिए संसद के शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. इससे पहले 141 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है अब यह संख्या बढ़कर 143 हो गई है.

अगर दोनों सदनों सांसदों के निलंबन की बात की जाए तो लोकसभा से अब तक 97 जबकि राज्यसभा से 46 सांसदों को संसद से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राज्‍यसभा और लोकसभा दोनों में जबरदस्त हंगामा हो रहा है.

Next Story