राष्ट्रीय

Una Accident: होली पर मैड़ी मेले में बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत, 7 घायल

Special Coverage Desk Editor
25 March 2024 4:12 PM IST
Una Accident: होली पर मैड़ी मेले में बड़ा हादसा, 2 लोगों की मौत, 7 घायल
x
Una Accident: हिमाचल के उना में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां प्रातःधौलीदार पवित्र झरने के स्थान पर पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने से दो श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि 7 श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए।

Una Accident: हिमाचल के उना में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां प्रातःधौलीदार पवित्र झरने के स्थान पर पहाड़ से अचानक पत्थर गिरने से दो श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि 7 श्रद्धालु गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ता करा दिया।

आज थाना अंब क़े अंतर्गत मैड़ी मेला सैक्टर नंबर 05 चरण गंगा में समय करीब 4.45 बजे प्रातःधौलीदार पवित्र झरने के स्थान पर पहाड़ से अचानक चार पांच पत्थरों की स्लाइडिंग हुई जिसकी चपेट में आने से मौका पर स्नान करते हुए कुल 09 श्रद्धालु घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु सिविल अस्पताल अंब लाया गया तथा जिसमें से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा तीन लोग क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर है।

1. बलवीर सिंह पुत्र वाले राम निवासी निदाना डाकघर खेड़ ज़िला ज़िन्द हरियाणा उम्र 60 रैफर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना

2. गोविंद पुत्र देव राज निवासी बरणाला उम्र 30

3. धर्मिन्दर सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी सोल ज़िला तरनतारण उम्र 40

4. हरपाल सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी अमृतसर 45 साल

5. बबलू पुत्र लाली निवासी पिंड बराड़ अमृतसर 17 साल

6. अंग्रेज सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी भराड़ तहसील अजनला ज़िला अमृतसर उम्र 60 साल रेफर RH ऊना

7. रघुबीर सिंह पुत्र बिल्लू सिंह निवासी रोड़ी कपुरा ज़िला फरीदकोट उम्र 30 साल रेफर ऊना

मृत श्रद्धालु:-

1. बिला पुत्र केवल सिंह निवासी रोड़ीकपूर ज़िला फरीदकोट उम्र 25 साल

2. बलबीर चन्द पुत्र वतना राम निवासी फरीदपुर ज़िला जालंधर उम्र

Next Story