राष्ट्रीय

UP Crime News: पैसे के लिए बेटे ने की हैवानियत की हदें पार, पिता को कुल्हाड़ी से मार किए 24 टुकड़े

Special Coverage Desk Editor
17 March 2024 5:44 PM IST
UP Crime News:  पैसे के लिए बेटे ने की हैवानियत की हदें पार, पिता को कुल्हाड़ी से मार किए 24 टुकड़े
x
UP Crime News: यूपी के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कलयुगी बेटे ने पैसों के लिए ना सिर्फ अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला बल्कि उसके 24 टुकड़े कर दिए। जानकारी के अनुसार, अपने खेत की रखवाली करने के गए वृद्ध का शव खेत में खून से सना हुआ मिला।

UP Crime News: यूपी के बांदा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कलयुगी बेटे ने पैसों के लिए ना सिर्फ अपने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला बल्कि उसके 24 टुकड़े कर दिए। जानकारी के अनुसार, अपने खेत की रखवाली करने के गए वृद्ध का शव खेत में खून से सना हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का शक बार बार मृतक के घरवालों पर शक जा रहा था। जांच में ये जानकारी निकल कर आई की जिस बेटे को पिता ने चलना सिखाया वही बेटा जान का दुश्मन बन गया और पिता को मौत के घाट उतार दिया।

36 घंटे बाद हुआ खुलासा

ये पूरा मामला बांदा जिले के मरका थाना अंतर्गत पिंडारण गांव का है। 36घंटे बाद मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच में सामने आया कि वृद्ध की हत्या उसके बेटे ने ही की है, जिसे पास के ही भभुआ तिराहे से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने पिता से एक लाख रुपये की मांग की थी। पिता ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था।

जिससे नाराज होकर आरोपी ने लाठी और कुल्हाड़ी से पिता पर हमला करके मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद खेत में कुल्हाड़ी और लाठी फेंककर आरोपी फरार हो गया। वहीं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि वृद्ध की हत्या के 36घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मात्र एक लाख रुपये के लिए पिता की निर्मम हत्या करने वाले कलयुगी बेटे गिरफ्तार कर लिया गया है। अब नियमानुसार आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की पूरी की जा रही है।

Next Story