राष्ट्रीय

UP Crime News Today: चलती कार में नाबालिग मॉडल के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी हालत में की दरिंदगी

Special Coverage Desk Editor
9 April 2024 10:12 AM IST
UP Crime News Today: चलती कार में नाबालिग मॉडल के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बेहोशी हालत में की दरिंदगी
x
UP Crime: गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, युवकों ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी निवासी नाबालिग मॉडल को लिफ्ट देकर चलती कार में गैंगरेप किया।

UP Crime News Today: गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, युवकों ने उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी निवासी नाबालिग मॉडल को लिफ्ट देकर चलती कार में गैंगरेप किया। पीड़िता का आरोप है कि उसे बेहोश करने के लिए रास्ते में कोल्ट ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में आरोपी पीड़िता को छोड़कर भाग गए। पुलिस के शिकायत के आधार पर 3 नामजद के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा आरोपियों पर पॉक्सो और एससी/एसटी एक्ट भी लगाया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता संभल जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के गांव निवासी है और उसकी उम्र 17 साल है जो 11वीं पास है। पुलिस को किशोरी ने तहरीर देकर बताया कि वह मॉडलिंग करती है। जयपुर में 5 अप्रैल को आयोजित मॉडलिंग इवेंट में वह शामिल होने गई थी और घर लौटने के लिए 6 अप्रैल को बस से धोलकुआं पहुंची। मुरादाबाद जाने के लिए वह मेट्रो स्टेशन के बाहर बस का इंतजार कर रही थी तभी गाजियाबाद के लालकुआं निवासी भरत सिंह साथी गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना के लाल क्वार्टर निवासी अनिल और पुराना बस अड्डा मालीवाड़ा निवासी सोनू कार लेकर वहां आ गया। पीड़िता के मुताबिक, भरत को वह पहले से जानती थी, क्योंकि पहले भी उसने पीड़िता का फोटोशूट किया था।

बारी-बारी से किया गैंगरेप

पीड़िता के मुताबिक, वह आरोपियों के कहने गाड़ी में बैठी और वहां निकलने के बाद एक होटल से आरोपियों ने खाना और कोल्ड ड्रिंक ली थी। पीड़िता ने कार में ही कोल्ड ड्रिंक पी। जिसके बाद से उसे नशे होने लगे थे। उस दौरान आरोपी सोनू कार चला रहा था। पीड़िता के मुताबिक, चलती कार में आरोपी भरत और अनिल ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। जब पीड़िता ने को थोड़ा होश आया तो उसने सड़क किनारे कार पेट्रोल पंप पर कार रुकवाई और वॉशरूम के बहाने वहां 112 पर कॉल कर दिया। उसके बाद पीड़िता कार में आकर वापस बैठ गई।

3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पीड़िता ने आरोप लगया है कि 3 आरोपी उसे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के पास वाले होटल ले गए। वहां पहले से ही आरोपियों ने कमरा बुक कर रखा था। पीड़िता को होटल में छोड़कर तीनों आरोपी भाग निकले। इसके थोड़ी देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पीड़िता ने अपने माता-पीता के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसके आधार पर तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि जांच करने के बाद मामले का खुलासा करेंगे।

Next Story