राष्ट्रीय

UPInvestorsSummit : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी, 'उत्तर प्रदेश आज एक उम्मीद बन चुका है'

Arun Mishra
10 Feb 2023 4:01 PM IST
UPInvestorsSummit : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश आज एक उम्मीद बन चुका है
x
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है.

#UPInvestorsSummit : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पैनडेमिक से भारत कैसे निकला है, यह दुनिया देख रही है. हर क्रेडिबल एजेंसी मान रही है कि भारत तेजी से आगे बढ़ेगा. आज भारत का हर नागरिक ज्यादा से ज्यादा विकास होते देखना चाहता है. विकसित होते देखना चाहता है. यही एस्पिरेशन विकास में गति ला रही है. आज आप जहां बैठे हैं, वहां 25 करोड़ की आबादी है. उत्तर प्रदेश कई देशों से बड़ा है. एक मार्केट के रूप में भारत अब सीरियस हो रहा है. सरकारी प्रक्रिया भी सरल हो रहे हैं. यही कारण है कि भारत 40,000 कंप्लायंस को खत्म कर चुका है. बेकार और पुराने दर्जनों कानूनों को खत्म कर चुका है. यही कारण है कि भारत आगे बढ़ रहा है. देश का इस बार का बजट भी इसी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है. उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश आज एक उम्मीद बन चुका है. बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां 5 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा.

उत्तर प्रदेश का मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग का हब बना है. डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है. इसे राजनाथ सिंह देख रहे हैं. आज भारत का फोकस किसानों की लागत पर काम कर रहे हैं. गंगा के दोनों तरफ नेचुरल फार्मिंग शुरू हो गई है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर आज सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हर वर्ष इसको हम बढ़ा रहे हैं. इसलिए आपके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश के नए मौके बन रहे हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में भी निवेश के अनेक अवसर हैं.


प्रधानमंत्री ने कहा कि ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है, उसमें मैं आपको विशेष तौर पर आमंत्रित करता हूं. इस बार बजट में हमने 35,000 करोड़ रुपए सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन(नियोजित-ऊर्जा-संक्रमण) के लिए रखे हैं. एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती. भारत की समृद्धि में दुनिया की समृद्धि निहित है. भारत के विकास में ही पूरी दुनिया का विकास है. इसलिए आज मैं दुनियाभर के इन्वेस्टर्स को आह्वान करता हूं कि भारत में निवेश करें.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story